
राधेश्याम तिवारी की कविताओं में बेहद सादगी है.
कुंवर नारायण
पटना से आरती सिंह

इस अवसर पर नई धारा के संपादक एवं कवि-आलोचक डॉ. शिवनारायण ने कहा कि राधेश्याम तिवारी हमारी पीढ़ी के महत्वपूर्ण कवि हैं। इनकी कविताएं अपने गहरे अर्थबोध के कारण हमें दूर तक ले जाती हैं . उन्होंने कहा कि संप्रेषणीयता के अलावा राधेश्याम तिवारी की कविताओं की सबसे बड़ी विशेषता उनकी जनपक्षधरता है, जो हमें सम्मोहित करती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में परेश सिनहा, अशोक कुमार सिन्हा, ममता मेहरोत्रा आदि थे।
इस अवसर पर तिवारी ने अनेक कविताएं सुनाईं, जिसे श्रोताओं ने मन से सराहा .
******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें