‘अलाव’ पत्रिका का नेपाली जन्मशती विशेषांक
वरिष्ठ कवि और गज़लकार रामकुमार कृषक के सम्पादन में प्रकाशित ’अलाव’ (द्वैमासिक)
का मार्च-अप्रैल,२०१२ अंक नेपाली जन्मशती-विशेषांक के रूप में प्रकाशित हुआ है. क्रमशः
इसे सृजन-मूल्याकंन-एक,
संस्मृतियां,यात्रावृत्त, साक्षात्कार,पत्र,भूमिकाएं, चुनिंदा कविताएं, सृजन-मूल्याकंन-दो,
पत्रकारिता/फिल्में और जीवनवृत्त खंडों में विभक्त किया गया है. इन खंडों के प्रमुख रचनाकारों में,
विष्णुचन्द्र शर्मा,
विश्वनाथ त्रिपाठी, नंदकिशोर नंदन, शिवशंकर मिश्र, नचिकेता, शिवनारायण, प्रभाकर माचवे,
केदारनाथ सिंह, राधेश्याम तिवारी, बलभद्र, अरविन्द कुमार, शैलेंद्र चौहान, शशांक शेखर,
बंधु कुशावर्ती, मणिकांत ठाकुर आदि हैं. रामकुमार
कृषक का सम्पादकीय ’---और सब कुशल है’ उल्लेखनीय है.
नेपाली को जानने के लिए ’अलाव’ का यह महत्वपूर्ण अंक कृषक के अथक प्रयास
का परिणाम है. चार सौ तेरह पृष्ठों का यह अंक संग्रहणीय है.
-0-0-0-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें